जवाहर नवोदय की छात्रा श्रद्धा ने CBSE बोर्ड में हासिल किया 95% अंक
सोनभद्र. वरिष्ठ साहित्यकार व नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजय शेखर की पौत्री व विकास खण्ड राबर्ट्सगंज के कोआर्डिनेटर आशुतोष कुमार की पुत्री श्रद्धा ने जवाहर नवोदय विद्यालय बहुआर की छात्रा के रूप में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के इण्टर मीडिएट की परीक्षा में कड़ी मेहनत व लगन से 95 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सोमवार को आये परीक्षा परिणाम मे जवाहर नवोदय विद्यालय बहुआर की छात्रा श्रद्धा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रही। इससें पहले दो वर्ष पूर्व सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षा में भी श्रद्धा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था।