परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने हेतु किया जा रहा प्रेरित
सोनभद्र. कोविड-19 महामारी के दौरान परिवार नियोजन योजना से कोई वंचित न रहने पाए इस को लेकर स्वास्थ्य विभाग जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अभियान चला रहा है। इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मी आशा व एएनएम घर-घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परिवार नियोजन के अस्थाई एवं स्थाई साधनों को अपनाने हेतु प्रेरित कर रही है। ताकि दंपत्ति इसका लाभ उठाएं और जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण लगाई जा सके।
इस संबंध में परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ आर जी यादव ने बताया कि जनपद में 11 जुलाई से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है जो 31 जुलाई तक चलेगा.
इसके अंतर्गत एएनएम व आशा घर-घर जाकर जहां लोगों को परिवार नियोजन के अस्थाई गर्भनिरोधक साधनों जैसे अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली, कंडोम, माला एन तथा स्थाई साधन महिला व पुरुष नसबंदी अपनाने का सुझाव दे रही है ,वहीं कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन का पालन करने और सैनिटाइजर या साबुन से बार-बार हाथ धोने तथा मुंह पर मास्क लगाने हेतु प्रेरित कर रही हैं ताकि लोग इस महामारी की चपेट में न आने पाए.
उन्होंने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के अंतर्गत जिले के सभी विकास खंडों में स्थित प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला अस्पताल में नसबंदी शिविर का आयोजन शुरू हो गया है ।उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवा में 14 व 21 को तथा बभनी में 17 व 22 ,घोरावल में 17 व 23, चोपन में 20 व 31, दुद्धी में 23 व म्योरपुर में 24 जुलाई को नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा ।इसके अलावा राबर्ट्सगंज ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही में 22 व 29 तथा जिला अस्पताल में 18 व 25 जुलाई को कैंप का आयोजन किया जाएगा.
टीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ जैनेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत जनपद में 1092 महिला तथा 231 पुरुष नसबंदी कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आयोजित कैंप के दौरान लाभार्थियों को परिवार नियोजन के समस्त सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएगी । स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए लाभार्थी को इस महामारी से बचाव हेतु सुझाव भी देंगे.