भारत सरकार आमजन को राहत पहुचाने के लिए कर रही कार्य-संतोष गंगवार
सोनभद्र. रॉबर्ट्सगंज विधानसभा में वर्चुअल रैली सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में भारत सरकार के केन्द्रिय मंत्री श्रम एवं रोजगार मंत्रालय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संतोष गंगवार ने कहा कि कोरोना काल में भारत सरकार के द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये आमजनता को राहत के लिए जारी किया गया। उन्होने वोकल फाॅर लोकर का जिक्र करते हुए आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए लोगो से आग्रह किया। केन्द्र सरकार के द्वारा जारी कल्याण योजना के तहत गरीबों के दिए जा रहें मुफ्त राशन का जिक्र करते हुये कहा कि 80 करोड़ लोगो को मुफ्त राशन दिया जा रहा 8 करोड गरीब परिवार को उज्जवला गैस कनेक्शन धारको को मुफ्त सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है। उन्होने वन नेशन वन राशन कार्ड का भी जिक्र किया उन्होने कहा कि केद्र सरकार ने 20 हजार करोड महिलाओ के जनधन खाते में 500 500 रुपये उत्तर प्रदेश में 3 करोड़ महिलाओं को दिया गया। श्रम रोजगार मंत्रालय का जिक्र करते हुए कहां की रेडी ढेला खुमचा वाले छोटे व्यावसायी को 10 10 हजार रुपये प्राप्त लोगो को योजना के तहत दिया जायेगा। उन्होने किसानो का जिक्र करते हुये कहा कि 3 करोड किसानो को 2 लाख करोड रुपया कर्ज दिया जायेगा। यह किसान क्रेडिट कार्ड को अतिरिक्त होगा। सूक्ष्म एवं लघु मध्यम उद्योग छोटे व्यापार के लिए 3 लाख 17 हजार करोड कि व्यवस्था की गयी है 1 लाख करोड का ऋण मंजूर किया जा चुका है। सदर विधायक भूपेश चैबे ने भारत सरकार के केन्द्रिय मंत्री श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संतोष गंगवार का आभार व्यक्त करतें हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे व कार्यकर्ताओं को मंत्री जी के भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय से कार्य करने के अनुभव को ग्रहण करने को कहा एवं जिले के समस्त मण्डल अध्यक्ष, आई0टी0सेल, के कार्यकर्ता एवं इस सम्मेलन के जिला संयोजक ओमप्रकाश दूबे एवं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त क्षेत्रवासिंयों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे द्वारा किया गया और संचालन जिला मंत्री संतोष शुक्ला ने किया। वर्चुअल सम्मेलन में मुख्यरुप से पूर्व विधान परिषद सदस्य जयप्रकाश चतुर्वेदी, क्षेत्रिय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, अजीत रावत, अनूप तिवारी मण्डल अध्यक्षगण बलराम सोनी, राजबहादुर सिंह, महेश्वर खरवार, महेंद्र पाण्डेय, दीपक दूबे, सुनील जायसवाल आदि सहित हजारो कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिए।