दो करोड़ कीमत की एक किलोग्राम हेरोईन के साथ तीन गिरफ्तार
विगत कई दिनों से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि अवैध रूप से भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है । इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु श्री आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद द्वारा अपराध शाखा को स्वाट / एसओजी / सर्विलांस टीम को विशिष्ट निर्देश दिये गये । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री ओम प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) डा0 राजीव कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री भास्कर वर्मा के निर्देशन में स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन श्री नवीन तिवारी की सयुक्त टीम गठित की गयी । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया , इसी क्रम में दिनांक 02.07.2020 को 19.20 बजे स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना चोपन पुलिस को जरिये मुखबीर खास के सूचना प्राप्त हुयी कि मीरजापुर से बोलेरो वाहन संख्या यूपी-84-डब्लू 9983 से बदमाशों द्वारा भारी मात्रा में नाजायज मादक पदार्थ हेरोइन लेकर आने वाले है, यदि जल्दी चला जाय तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर प्रभारी स्वाट टीम श्री प्रवीण सिंह, एसओजी प्रभारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सुश्री सरोजमा सिंह व प्रभारी निरी0 चोपन श्री नवीन तिवारी के नेतृत्व में राज्य मार्ग संख्या 5ए पर बग्घानाला के पास गाढ़ा बन्दी करके बोलेरो वाहन संख्या यूपी-64-डब्लू-9983 के साथ मुठभेड के उपरान्त पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों की निशानदेही पर पकडे गये वाहन बोलेरो की अगली बायी सीट के नीचे से सफेद रंग के झोले के अन्दर प्लास्टिक के डिब्बे से एक किलो ग्राम हेरोइन मादक पदार्थ बरामद हुआ तथा पकड़े गये व्यक्ति विजय पटेल पुत्र स्व० दीनानाथ पटेल नि० पकरा थाना चिल्ह जनपद सीवान विहार हा०प०-सूरज ढ़ाबा बग्घानाला थाना चोपन सोनभद्र के पास से एक अदद रिवाल्वर फैक्ट्री मेड 32 बोर तथा 15 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर तथा एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा मिल कर यह कार्य किया जाता है तथा जो भी मुनाफा होता है वो उसे आपस में बाट लेते हैं । इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय में मु0अ0सं0 163,164/2020 पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है । गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत् है-
गिरफ्तारी का विवरण-
- विजय पटेल पुत्र स्व० दीनानाथ पटेल नि0 चकरा थाना चील्ह जनपद सीवान विहार हा०प० सूरज
दाबा बग्घानाला थाना चोपन सोनभद्र । - मो0 मुस्ताक पुत्र स्व० मुमताज नि० कन्हौरी थाना महुआ जनपद वैशाली विहार ।
- मिश्रीलाल प्रजापति पुत्र अमरनाथ प्रजापति नि० डिबुलगंज थाना अनपरा जनपद सोनभद्र ।
बरामदगी का विवरण - नाजायज हेरोइन-1 किलोग्राम । ( अनुमानित मूल्य 2,00,00,000 )
- एक अदद रिवाल्वर फैक्ट्री मेड 32 बोर ।
- 15 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर ।
- एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर ।
- एक अदद बोलेरो वाहन संख्या यूपी 64 डब्लू 9983
- एक अदद तौल की इलेक्ट्रानिक मशीन ।
- रू0 3400 नगद ।