जनपद के सभी सीएचसी व पीएचसी केंद्रों पर शुरू होगी कोरोना हेल्प डेस्क
सोनभद्र. कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अब कोरोना डेस्क स्थापित किया जायेगा। इससे क्षेत्रीय लोग आसानी से अपना जांच व उपचार करा सकेंगे ।इसके लिए स्वास्थ्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र जारी कर हेल्पडेस्क स्थापित किए जाने हेतु निर्देशित किया है.
सचिव ने जारी पत्र के माध्यम से कहा है कि जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी व कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित किया जाए और हेल्पडेस्क में इंफ्रारेड थर्मामीटर व पल्स ऑक्सीमीटर के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता व उनकी तैनाती सुनिश्चित किया जाए .इसके अलावा चिकित्सा परिसर में इस आशय के साइन बोर्ड लगाया जाए जिससे अस्पष्ट रूप से उल्लेख हो कि हेल्पडेस्क में फ्लू व बुखार के रोगियों की जांच की जाती है। जिससे क्षेत्र के लोग अपने इलाज के लिए सुगमता से पहुंच सके ।उन्होंने यह भी कहा है कि हेल्प डेस्क पर क्षेत्रीय लोगों की जांच एवं स्क्रीनिंग पल्स ऑक्सीमीटर व इंफ्रारेड थर्मोमीटर के माध्यम से किया जाए और इंफ्रारेड थर्मामीटर की उपयोगिता जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा.
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके उपाध्याय ने बताया कि स्वास्थ्य सचिव के निर्देशानुसार जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित करने के लिए विभागीय लोगों को निर्देश दे दिया गया है। इसके अलावा यह भी निर्देश दिया गया है कि हेल्प डेस्क में तैनात चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आने वाले रोगियों की जांच व इलाज करें जिससे मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचा सके। उन्होंने बताया की हेल्प डेस्क पर मरीजों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए साबुन से हाथ धोने व सामाजिक दूरी का पालन करने का सुझाव देने हेतु चिकित्सा कर्मियों को कहा गया है.