कोरोना से जंग जीतकर एक ही परिवार के आठ लोग पहुंचे घर

सोनभद्र. रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित एक ही परिवार के आठ लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने पर बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके उपाध्याय व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके अग्रवाल की मौजूदगी में कोरोना से जंग जीतने वाले परिवार का पुष्प वर्षा व मालाफुल पहनाकर स्वागत किया गया. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी लोगों को घर भेजा.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके उपाध्याय ने बताया कि चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी गांव निवासी एक व्यक्ति अपनी मां, पत्नी और बच्चे समेत मुंबई काम करने गया था. लॉक डाउन के चलते वह परिवार सहित 30 मई को वापस घर आया. 31 मई को सभी आठ लोगों का सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया था. 8 जून को आई जांच रिपोर्ट में सभी लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिन्हें मधुपुर में बने कोविड-19 अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया था.जहां उनका उपचार चल रहा था. इसी बीच उनका सैंपल दोबारा जांच हेतु भेजा गया तो उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी. उन्होंने बताया कि कोरोना से जंग जीतने वाले परिवार का स्वागत करते हुए पूरी तरह से स्वस्थ होने पर उन्हें यह हिदायत देते हुए घर वापस भेजा गया कि सात दिनों तक घर में ही रहना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. सैनिटाइजर या साबुन से बार-बार हाथ धोना है. उन्होंने बताया कि सभी लोगों को सैनिटाइजर व मास्क देकर एंबुलेंस के द्वारा उन्हें वापस घर भेज दिया गया.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 3244 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इनमें से 2634 की रिपोर्ट आ गई है. जिसमें से 2605 नेगेटिव तथा 29 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. पॉजिटिव मिले लोगों में से 17 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]