किशोर स्वास्थ्य क्लिनिक का पूर्व की भांति होगा संचालन

सोनभद्र. प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 महामारी के कारण 2 माह से प्रभावित किशोर स्वास्थ्य क्लीनिक तथा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से संबंधित सभी गतिविधियों का संचालन जनपद में पुनः शुरू करने का निर्देश मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने पत्र जारी कर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया है।
मिशन निदेशक ने जारी पत्र के माध्यम से कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते विगत 2 महीने से जनपद में स्थापित किशोर स्वास्थ्य क्लीनिक एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संबंधित गतिविधियों का संचालन प्रभावित रहा है। ऐसी स्थिति में आम जनमानस को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से संबंधित सभी गतिविधियों का संचालन बहुत आवश्यक है ।इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए समस्त सावधानियों के साथ राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के सभी गतिविधियों की सेवाएं प्रारंभ किया जाए.

उन्होंने यह भी कहा कि जिला चिकित्सालय एवं विकासखंड स्तर पर स्थापित किशोर स्वास्थ्य क्लिनिक तथा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियों को निर्धारित समयानुसार प्रतिदिन संचालित करना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा किशोर स्वास्थ्य काउंसलर, एएनएम तथा आशा अपनी आउटरीच गतिविधियों तथा आई ई सी के माध्यम से अपने फोन नंबर का प्रचार कर केंद्र पर आने वाले लाभार्थियों को अधिकतम सेवा पहुंचाना सुनिश्चित करें और पियर एजुकेटर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग मास्क एवं सैनिटाइजर इत्यादि नियमों का पालन करते हुए किशोर स्वास्थ्य दिवस एवं किशोर मित्रता क्लब की बैठके कराने हेतु कार्य योजना बनाकर राज्य स्तर पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें.

इस संबंध में जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रिपुंजय श्रीवास्तव ने बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढी रावर्टसगंज समेत जिले के आंठो ब्लाकों में स्थापित किशोर स्वास्थ्य क्लिनिक का संचालन मिशन निदेशक के निर्देशानुसार शुरू कर दिया गया है ।कोविड-19 को लेकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा इससे बचाव की जानकारी प्रदान की जा रही है जिससे कोरोना संक्रमण न फैलने पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]