शुरू हुआ खाद्यान्न वितरण जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने राशन की दुकानों का किया आकस्मिक निरीक्षण
सोनभद्र.. पूरे देश मे 21 दिन के लिये लॉक डाऊन कर दिया गया है. इस दौरान जनपद में आम जनमानस व गरीबों की समस्याओं लेकर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के नेतृत्व में जिला प्रशासन की तरफ से पूरी सतर्कता बरती जा रही है. वहीं गरीबों को राशन मुहैया कराने के लिए बुुुधवार 1 अप्रैल से ही राशन वितरण पूरे जनपद में शुुरू कर दिया गया. जिसका औचक निरीक्षण जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपरजिला अधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी ने किया.
कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन संवेदनशीलता के साथ लगा हुआ है। एक तरफ जहां लॉक डाऊन का पालन पुरी तरह से सुनिश्चित कराया जा रहा, वहीं दुसरी तरफ शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. जनपद मे चल रहे खाद्यान्न वितरण योजना को लेकर जिलाधिकारी एस राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह व जिला पूर्ति अधिकारी डॉ राकेश कुमार तिवारी ने आकस्मिक निरीक्षण जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज नगर, बिल्ली मारकुंडी, पटवध व ओबरा में सरकारी कोटे की दुकानों का किया इस दौरान कोटेदारों को उपभोक्ताओं को समय से खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, और कहां की सरकारी राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो साथ में साबुन और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए ताकि दुकानों पर आने वाले उपभोक्ताओं के हाथ धुलवाकर ई-पॉश मशीनों पर अंगूठा लगवाया जाय.
जिला पूर्ति अधिकारी डॉ राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि सभी अन्त्योदय लाभार्थी ,पात्र गृहस्थी के कार्डधारक यदि वे सक्रिय मनरेगा श्रमिक की सूची में है या श्रम विभाग मे पंजीकृत निर्माण श्रमिक है ,नगर निकायों में पंजीकृत दिहाड़ी श्रमिक, फेरी वाले, रिक्शावाले आदि को अपना मनरेगा जाब कार्ड और पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जायेगा. वही किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले कोटेदारों के खिलाफ कार्यवाही थी की जाएगी.