तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग तैयार
सोनभद्र.. कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में हाय तौबा मची हुई है देश में भी यह तेजी से पांव पसार रहा है. जिससे स्थिति भयावह होती जा रही है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है और लोग भी अपने व अपनों को बचाने के लिए तमाम प्रकार के उपाय कर रहे हैं. कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों पर निगरानी रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 8 सदस्यीय रैपिड रिस्पांस टीम का गठन भी किया है. इस टीम में चिकित्सक के साथ फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं.
जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी बी गौतम ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य महकमा जुटा हुआ है. इस वायरस से प्रभावित लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोढी स्थित ट्रामा सेंटर में 10 बेड का एक स्पेशल आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जहां कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने वाले मरीजों को रखा जाएगा. उन्होंने बताया अब तक सात संदिग्ध मरीजों की जांच किया जा चुका है लेकिन जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. इस तरह सोनभद्र में कोरोना वायरस से कोई भी प्रभावित मरीज नहीं पाया गए हैं.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक कोरोना वायरस से अपने आप को बचाने के लिए सबसे बेहतर तरीका सेनीटाइजर, साबुन और पानी से हाथ को साफ करते रहना है. उन्होंने कहा कि देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए ऐहतियातन तौर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके बचाव के लिए जहां लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं इससे निपटने इंतजाम भी किए जा रहे हैं.
कोरोना वायरस के बचाव हेतु क्या करें-
अपने हाथों को बार बार साबुन एवं साफ पानी से धोए ,हाथों से नाक मुंह व आंख को बार-बार न छुए, खासते और छींकते समय इस्तेमाल किए टिशु पेपर को कूड़ेदान में फेंके एवं मुंह नाक को अच्छी तरह ढक कर रखें, बुखार खांसी तथा सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें ,खासी बुखार होने पर यात्रा न करें और नियमित रूप से साफ सफाई का ध्यान दें ,भीड़ भरी जगहों पर जाने से बचें संक्रमित व्यक्ति से पर्याप्त दूरी बनाएं.
कोरोना वायरस से बचाव हेतु क्या न करें-
सार्वजनिक स्थलों एवं खुले स्थानों पर न थूके ,बेवजह अपनी आंखें नाक या मुंह न छुए, छूने के बाद हमेशा अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन और पानी से धोएं, खासी बुखार के लक्षण होने पर या सांस लेने में तकलीफ होने पर तथा लक्षण समाप्त होने तक सार्वजनिक स्थलों पर न जाएं और लोगों से निकट संपर्क न करें.
कोरोना वायरस कैसे फैलता है-
कोरोना संक्रमित व्यक्ति के खासने और छीकने के संपर्क में आने से फैलता है तथा संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई वस्तु से फैलता है.