खनन दुर्घटना में घायल व मृतक परिवारों को उनकी मांग के अनुसार मिले मुआवजा

सोनभद्र.. शनिवार को भारतीय युवा कांग्रेस के लोगों ने चाचा नेहरू पार्क में हाथ में काली पट्टे बांधकर ओबरा खनन हादसे में जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही करने ,मृतक परिवारों को व घायलों को उनके द्वारा किए गए मांग के हिसाब से मुआवजा मिलने की माँग की । युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) की अध्यक्षता में हुई बैठक में युवाओं ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया ,उन्होंने यह भी कहा कि 2012 में भी इस तरह की घटना खनन क्षेत्र में हो चुकी है और उस समय तमाम बातें और खनन क्षेत्र को लेकर लापरवाही की बातें सामने आई लेकिन पुनः इस घटना की पुनरावृत्ति होना यह दर्शाता है कि पूरी तरीके से खनन विभाग इसमें लिप्त है।

कल रात तक की जानकारी के हिसाब से पांच मृतक वहां से निकाले जा चुके हैं और लोग घायल भी हैं यह दर्शाता है कि कितनी बड़ी लापरवाही है । पूर्व में हुई घटना पर वर्तमान सरकार के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और लगातार जांच की मांग कर रहे थे लेकिन आज मौजूद सरकार के लोग इस विषय पर क्यों नहीं बोलते जहां एक ओर इतनी बड़ी घटना हुई है वहां लोगों का चुप हो जाना बड़ा ही दुख का विषय है युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशु दुबे ने कहा कि हम इस घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हैं साथ ही घायल व मृतक परिवारों को उनके परिजनों के द्वारा किए गए मांग के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए इसकी भी मांग युवा कांग्रेस करता है।

युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राम ने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृति दोबारा ना हो इसलिए इस पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए और दोषियों को जेल में होना चाहिए । जिला महासचिव संजय दुबे ने कहा कि एक ओर कहा जाता है कि खनन बंद है और वहां जाने पर प्रदूषण दिखता है कहीं ना कहीं अवैध रूप से ही खनन कार्य होता है इसकी भी जांच होनी चाहिए। विधानसभा राबर्ट्सगंज अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई इसे लापरवाही नहीं कहा जा सकता यह कही न कही खनन कर्ता व अधिकारी के बीच की मिलीभगत है ,जिला सचिव सूरज वर्मा ने कहा कि इस विसय पर सभी लोगो को सामने आना चाहिए क्योंकि यह जनपद का मामला है और दोषियों के ऊपर कार्यवाही भी होनी चाहिए । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज प्रदीप चौबे, नगर अध्यक्ष देवांश केसरी,गुलाम रियाज़ , बबलू खान,ओमकार पांडेय , सुधाकर कुमार ,एजाज खान, अयान ,जावेद खान, प्रदीप कुमार चौहान रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]