कार्यकर्ताओं का सम्मान न करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा- केशव प्रसाद मौर्य

सोनभद्र..उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को कार्यकर्ता सम्मान एवं जनसभा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सोनभद्र के घोरावल विधानसभा के सरदार पटेल इंटर कॉलेज भगवास चौराहे के मैदान में पहुंचे इस दौरान उन्होंने 61 करोड़ की 55 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया 67 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए जिला प्रशासन से प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए भी कहा इस दौरान उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्यकर्ताओं के काम को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और जो इसमें गलती करेगा उसको माफ नहीं किया जाएगा

वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी इसलिए मैं भी आपके लिए कोई कसर और को नहीं छोडूंगा देश के अंदर जो राजनीतिक रूप से हमारे प्रतिद्वंदी हैं आपने उनको काम न करने का परिणाम दे दिया 2014 में आपने हमें पूर्ण बहुमत से जिताया 2017 में हमारी झोली भर दिया 325 विधायक जीता कर देने का काम किया कहीं कुछ भी बकाया नहीं रखा 2019 में लोकसभा का चुनाव आया तो उत्तर प्रदेश के 2 बड़े राजनीतिक दल जो 15 साल तक बारी बारी से सरकार में रहे सपा और बसपा यूपी में गठबंधन कर लिए कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देना और यह गठबंधन कर करके के लक्ष्य लेकर के चुनाव का परिणाम नहीं आया था उससे पहले प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के सपने देखने लगे थे और आज 2022 के चुनाव के के लिए 3 साल से अधिक समय बाकी है 2022 में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के सपने देखने शुरू कर दिया है मैं कहना चाहता हूं कि अगर आपने ईमानदारी से इस देश के गरीबों की सेवा की होती किसानों के उत्थान के लिए काम किया था रोजगार के अवसर पैदा किए थे तो हमें सत्ता में जनता नहीं लाती आपको बना कर रखती लेकिन आप इस बात के लिए आप सब पर वंदन अभिनंदन करता हूं कि आपने अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ी आपने मोदी सरकार बनाई और प्रदेश में भी सरकार बनाया और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को जो निभा देने का काम आपने किया मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं हम भी अपनी तरफ से कोई कमी नहीं होने दूंगा।

उन्होंने कहा कि कोई काम एक में दिन नहीं होता जो आपने विश्वास किया उसको टूटने नहीं देंगे इसलिए किसी सभा में जाता हूं तो मैं कहता हूं कि मेरे यहां पर कार्यकर्ता है मेरी सभा में बड़ी संख्या में कार्य करता है और जनता जनार्दन है यहां जिले के जितने अधिकारी हैं या कर्मचारी हैं चाहे पुलिस के हो प्रशासन के हो या विकास योजना से जुड़े हो यह ध्यान रखें कि हम सब कार्यकर्ता है इन्हीं कार्यकर्ताओं के परिश्रम के कारण से हमें 2014 में विजय मिली है 2017 में विजय मिली है और 2019 में विजय में मिली है कार्यकर्ताओं के बल पर हम 2022 में भी विजय प्राप्त करेंगे इसलिए किसी कार्यकर्ता का आदर और सम्मान किसी भी कीमत पर किसी भी स्थान पर कम नहीं होना चाहिए यह पूरी तरीके से ध्यान रखें दूसरी बात हमारी सरकार जनता की इमानदारी के साथ सेवा करने के लिए आई है हमारा कार्यकर्ता सरकार और जनता के बीच में सेतु का काम करता है और हमारा कार्यकर्ता जनता की अगर कोई समस्या लेकर जाए सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उस समस्या का समाधान होना चाहिए अगर किसी ने गलती की तो गलती करने के लिए किसी को फिर माफ नहीं किया जाएगा

सोनभद्र जिला प्राकृतिक संपदा ओं से भरपूर है जहां स्वर्ण भंडार है यूरेनियम है जहां पर बालू का इतना बड़ा कारोबार भी होता है लेकिन कहीं-कहीं माफिया भी घुस जाते हैं उनको भी ठीक करेंगे चिंता मत करिएगा जब से दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं उसके बाद 40 दिन की सुनवाई के बाद राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में फैसला आया और बाबा विश्वनाथ के मंदिर का भव्य और दिव्य कॉरिडोर बन रहा है दोनों भगवान लगता है खुश हो गए हैं तब से धरती माता भी खुश हुई हैं उन्होंने उन्होंने अपने अंदर जो चुराकर छुपा कर चीजें रखी थी वह देने का काम कर रही हैं और जहां तक सोनभद्र की बात रही सोनभद्र भी अब सार्थकता की तरफ बढ़ रहा है और अब राबर्ट्सगंज की जगह सोनभद्र नाम होना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]