गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दामों को लेकर युवा कांग्रेस ने फूंका पेट्रोलियम मंत्रालय का पुतला

सोनभद्र..भारतीय युवा कांग्रेस ने धर्मशाला चौक पर पेट्रोलियम मंत्रालय का पुतला फूंका युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि जहां वर्तमान समय में महंगाई अपने चरम सीमा पर है इंसान की रोजमर्रा की जिंदगी बहुत ही कठिनाइयों से चल रही है दैनिक जीविका की चीजें इतनी महंगी हो रखी हैं ,डीजल- पेट्रोल का दाम भी आए दिन बढ़ता जा रहा है और इस समय सिलेंडर का दाम एकाएक इतना ज्यादा बढ़ा देना यह दर्शाता है कि सरकार पूरी तरीके से जनता के विपरीत काम कर रही है।

आशुतोष दुबे ने कहा भाजपा सरकार को ना तो आम जनमानस से, न गरीबों, न किसानों,न युवा, न नौजवानों और न ही व्यापारियों से मतलब है। हर वर्ग इस समय पूरी तरीके से परेशान है जहां युवाओं का रोजगार आए दिन जा रहा है, नौकरियां नहीं मिल रही है, लोगों का दिन बिताना मुश्किल हो रहा है उस समय सिलेंडर का दाम इतना बढ़ना उनके रसोई पर और उनके दैनिक भोजन पर सीधे-सीधे इसका प्रभाव पड़ेगा।

आशु दुबे ने कहा कि सरकार को तत्काल प्रभाव से बढ़ी कीमतों को वापस लेना चाहिए यह यह समाज विरोधी है । वही युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि एक तो खुद लाइनों में लगकर सिलेंडर आज भी लोगों को मिलता है कई बार तो ऐसा होता है कि पर्ची कटवाने के बाद भी सिलेंडर समय पर नहीं मिल पाता और सरकार के मन में क्या चल रहा है यह बात समझ में नहीं आती सरकार को दाम वापस लेना चाहिए । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में जिला सचिव युवा कांग्रेस सुरज वर्मा , ब्लॉक अध्यक्ष राबर्ट्सगंज युवा कांग्रेस प्रदीप चौबे ,ब्लॉक महासचिव राबर्ट्सगंज युवा चंद्रजीत पांडेय ,नगर अध्यक्ष राबर्ट्सगंज युवा कांग्रेस देवांश केसरी ,नगर उपाध्यक्ष अनिल बियार, बृजेश, मोहन सहित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]