अवैध परिवहन पर प्रशासन सख्त DM ने अधिकारियों संग की बैठक


सोनभद्र…ओवर लोडिंग व अवैध खनन परिवहन को नियंत्रित किये जाने सम्बन्धी समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने संविदा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ओवर लोडिंग व अवैध खनन परिवहन को पूरी तरीके से नियंत्रित किया जाय। किसी भी हाल में नियम विरूद्ध जिले में ओवर लोडिंग व अवैध खनन परिवहन न होने पायें। जरूरत के मुताबिक जाॅच टीमें मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से खनन सामग्री लोड करके आने वाली गाड़ियों की जाँच की जाय। उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी टीम बनाकर प्रवर्तन कार्य करने के साथ ही अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम भी पूरी तत्परता के साथ लगकर जिले में ओवर लोडिंग व अवैध खनन परिवहन को पूरी तरीके से नियंत्रण में रखें।

जिलाधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से खनन सामग्री लेकर सोनभद्र जिले में दाखिल होने वाली गाड़ियों की जाॅच की जाय और नियम विरूद्ध पाये जाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि जाॅच के दौरान खनन सामग्री से लदे वाहनों को वाहन चालक व खलासी अगर गाड़ी को छोड़कर भागते हैं, तो गाड़ी का चक्का लाक करके गाड़ी को सीज करने की कार्रवाई की जाय।

उन्होंने कहा कि जिले में स्थापित दोनों टोलटैक्स पर बायें तरफ की लेन से ही खनिज सामग्री की गाड़ियां जायें, जिससे ओवर लोडिंग की रिपोर्ट आसानी से संकलित हों और टोलवेज के अधिकारी नियमित रूप से रिपोर्ट जिला प्रशासन को ओवरलोड गाड़ियों की सूचना उपलब्ध कराते रहें। उन्होंने कहा कि जहां पर वाहन तेज चलाकर भागने की आशंका हो वहां पर अस्थायी बैरियर की भी व्यवस्था की जाय। ऐसा साफ्टवेयर तैयार किया जाय कि टोलप्लाजा से ओवरलोड गाड़ी जो पार करें उसका चालान टोलटैक्स पर ही आन लाईन ऑटोमैटिक सिस्टम से हो उन्होेंने कहा कि गाड़ियों के जीपीएस भी निगरानी रखी जाय। लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि वे ओवर लोडिंग नियंत्रण के लिए हाईगेज की व्यवस्था करेें।
बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर डाॅ0 कृपा शंकर पाण्डेय, जैनेन्द्र सिंह, एआरटीओ एके मिश्रा, पीएस राय, खान अधिकारी श्री केके राय, अधिषासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री चन्द्र प्रकाश, टोलवेज के अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]