सोनभद्र बार एसोसिएशन के सुरेन्द्र अध्यक्ष संजीव महामंत्री प्रदीप कोषाध्यक्ष हुये निर्वाचित

सोनभद्र। सोनभद्र बार एसोसिएशन के सम्पन्न हुये चुनाव मतगणना में सुरेंद्र कुमार पांडेय अध्यक्ष व संजीव मिश्रा महामंत्री निर्वाचित हुये है बार एसोसिएशन के निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार चौबे ने बताया की अध्यक्ष पद के सुरेंद्र कुमार पांडेय एडवोकेट 340 प्राप्त कर विजयी हुये हैं जबकी ओमप्रकाश राय एडवोकेट को 264 मत व महेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट को 100 मत मिले महामंत्री पद पर संजीव मिश्रा एडवोकेट 313 मत पाकर विजयी हुये हैं जब की धर्मेंद्र द्विवेदी एडवोकेट 26 मत विनोद जायसवाल एडवोकेट 212मत शिवराज सिंह एडवोकेट 58मत संतोष कुमार मिश्र एडवोकेट 94 मत प्राप्त हुये है। कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप सिंह एडवोकेट 293 मत प्राप्त कर विजयी हुये है। जबकी प्रदीप पांडेय एडवोकेट 138 मत शिव जी राय एडवोकेट 96 मत सुरेश मिश्रा एडवोकेट 165मत प्राप्त हुये हैं। सोनभद्र बार एसोसिएशन का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा की सभी अधिवक्ता बन्धुओं की राय के साथ ही कार्य किया जायेगा हमारा प्रयास होगा की अधिक से अधिक समस्याओं का निराकरण कराया जा सके।