सोशल ऑडिट टीम सदस्यों के चयन के लिए हुआ साक्षात्कार

सोनभद्र। विकास खंड रॉबर्ट्सगंज के सभागार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत कराये गये कार्यो व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों को दिए गए आवासों को लेकर वर्ष 2020-21 में होने वाली सोशल ऑडिट के लिए तीन सदस्यों की समिति ने साक्षात्कार लिया इस दौरान विकासखंड परिसर में भारी संख्या में अभ्यर्थी साक्षात्कार देने के लिए पहुंचे
साक्षात्कार की आडिट ग्राम सभा की बैठक के लिए सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों के चयन के लिए साक्षात्कार चयन समिति के अध्यक्ष जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हो गया चयन समिति के सदस्य सचिव व जिला कोऑर्डिनेटर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इससे पूर्व विकास खंड म्योरपुर, दुद्धी, बभनी, चोपन, नगवा, चतरा व घोरावल में भी विकास खंड स्तरीय सोशल ऑडिट टीम सदस्यों के चयन के लिए आवेदन करने वाले प्रतिभागियों का साक्षात्कार कर लिया गया हैं जल्द ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
श्री राजेन्द्र ने बताया की सोशल आडिट की एक टीम में कुल 4 सदस्य होगे 10 ग्राम पंचायतो पर एक सोशल ऑडिट टीम का चयन किया जायेगा जो मनरेगा के अंतर्गत कराए गए कार्यों और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों को दिए गए आवासों को लेकर सोशल ऑडिट व ग्राम सभा की बैठक में प्रतिभाग करेंगे।