मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को दी गई चाभी

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सोमवार को स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक इण्टर कालेज चुर्क में जनप्रतिनिधियों के हाथों ‘‘मुख्य मंत्री आवास योजना, ग्रामीण‘‘ के अन्तर्गत स्वीकृत आवासों के लाभार्थियों को चाभी के साथ ही कम्बल भी प्रदान किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्य्क्ष, भाजपा जिला अध्यक्ष, अपना दल जिलाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी , अपर जिला अधिकारी आदि ने मुख्यमंत्री का लखनऊ से ‘‘मुख्य मंत्री आवास योजना, ग्रामीण‘‘ के तहत चाभी वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण को देखा और विस्तार से लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन वह मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की गई इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23 दिसम्बर, 2019 को ‘‘मुख्य मंत्री आवास योजना, ग्रामीण‘‘ के अन्तर्गत स्वीकृृत आवासों के लाभार्थियों को चाभी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। स्वीकृत किये गये कुष्ठ रोग से प्रभावित मुसहर एवं दैवी आपदा से प्रभावित पांच सौ लाभार्थियों को चाभी का वितरण किया गया। जो आवास के लिए पात्र थे, मगर सेक-2011 की सूची में नाम न होेने के कारण उन्हें प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया जा सका था। वर्तमान सरकार के निर्देश के मुताबिक मुसहर वर्ग, दैवी आपदा से प्रभावित व्यक्ति, कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों को चयन किया गया है। इस योजना के तहत प्रति लाभार्थी 1 लाख 30 हजार की धनराशि तीन किष्तों में दी जा रही है। इसके अलावा आवास के साथ ही विभिन्न योजनाओं के कन्वर्जेंस के अलावा मनरेगा योजना के तहत 95 दिन के मानव दिवस के रूप में मजदूरी, उज्जवला योजना से गैस कनेक्षन, अटल ज्योति/सौभाग्य योजना से विद्युतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष-2018-19 में स्वीकृत 188 आवासों में से 177 आवास मुसहर, तथा 11 प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हैं, वित्तीय वर्ष-2019-20 में कुल 1460 लाभार्थी चयनित हैं, जिसमें से 907 मुसहर, 76 प्राकृतिक आपदा, 185 विशिष्ट दिव्यांगजन-कुष्ठ रोगी तथा 292 ग्राम पंचायत मूर्तियां उम्भा के लाभार्थी के हैं। इसके सापेक्ष 745 मुसहर, 108 विषिष्ट दिव्यांगजन/कुष्ठ रोग से प्रभावित,48 दैवी आपदा तथा ग्राम मूर्तिया-उम्भा के 262 कुल 1195 लाभार्थियों को आवास की स्वीकृति निर्गत की गयी है। वर्ष-2019-20 में स्वीकृत लाभार्थियों के सापेक्ष 291 आवास पूरे कराये जा चुके हैं। स्वीकृत आवासों की सूची भारत सरकार के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
‘‘मुख्य मंत्री आवास योजना, ग्रामीण‘‘ चाभी व कम्बल वितरण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, डीसी मनरेगा टी.बी. सिंह, डीसी एनआरएलएम, खण्ड विकास अधिकारीगण, भारी संख्या में लाभार्थीगण सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहें।