संपूर्ण समाधान दिवस में आए 454 मामलों में से 35 का हुआ निस्तारण

सोनभद्र. दिसंबर महीने के पहले मंगलवार को जनपद के तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस दौरान तीनों तहसीलों में कुल 454 मामले आए जिसमें से 35 मामले तत्काल निस्तारित किए गए जबकि 419 मामलों का निस्तारण नहीं हो सका दुद्धी तहसील में जनसुनवाई के लिए जिला अधिकारी, घोरावल तहसील में अपर जिला अधिकारी व राबर्ट्रसगंज में उपजिलाअधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.
मुख्य सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस दुद्धी में जिलाधिकारी एस राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयसे निस्तारित किया जाए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम व एसपी आशीष श्रीवास्तव , मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व उप जिलाधिकारी दुद्धी सुशील कुमार यादव ने जनता के बीच जाकर खड़े होकर भी जनता की समस्याओं को सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के लिए आदेशित किया। जिलाधिकारी ने जमीन से जुड़े मामलों का निस्तारण मौके पर जाकर निस्तारित करने का आदेश राजस्व व पुलिस विभाग को दियें।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता को निस्तारण की जानकारी दी जाए और निस्तारण के समय शिकायतकर्ता से बात की पुष्टि भी की जाय। जिलाधिकारी ने जमीनी विवादों के मामलों को बड़े ही गंभीरता से लिया और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दियें। मुख्य सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस दुद्धी में मौके पर 117 प्रकरण प्रस्तुत हुए, जिसमें 07 प्रकरण तत्काल निस्तारित किए गए 6 अधिकारियों की टीमें बनाकर भेजी गयी, टीमों द्वारा स्थलीय निरीक्षण के आधार पर भी 06 प्रकरण निस्तारित किये गये। इस प्रकार से सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस दुद्धी में कुल 13 मामलों को निस्तारित किया गया। बाकी बचे 104 मामलों को समय-सीमा के अन्तर्गत मामलों को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये वहीं तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने पंचायत राज विभाग के गड़बड़ झाला को पकड़ा और पाया कि सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बावजूद स्वच्छ शौचालय का पैसा सहायक विकास अधिकारी पंचायत रवि दत्त मिश्रा द्वारा पात्रों को नहीं दिया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने रवि दत्त मिश्रा का वेतन रोकने के निर्देष देते हुए तत्काल पात्रों को स्वच्छ शौचालय का पैसा मुहैया कराने का निर्देष दिया।
सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस की व्यवस्था के तहत घोरावल तहसील में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन स्टाल लगाकर किया गया जहां पर अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी घोरावल चंद्र प्रकाश व तहसीलदार घोरावल ने 146 फरियादियों के दुःख-दर्द को सुना और मौके पर 07 मामले निस्तारित किये। अधिकारियों द्वारा 03 टीमें बनाकर क्षेत्रों में निस्तारण के लिए भेजी गयी और भेजी गयी टीमों द्वारा 03 प्रकरण निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील दिवस घोरावल में कुल 10 प्रकरण निस्तारित किये गये, बाकी बचे 136 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देष सम्बन्धितों को दिये। वहीं उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस राबर्ट्सगंज की अध्यक्षता की। उन्होंने पुराने लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की गुणवत्ता के बनाये रखते हुए लम्बित मामलों को जल्द निस्तारित करने को संबंधित अधिकारियों को कहा। सदर तहसील राबर्ट्सगंज तहसील में कुल 191 मामलों को सुनते हुए मौके पर 06 मामलों को निस्तारित किये। इसके बाद उन्होंने 06 टीमें बनाकर क्षेत्रों में जाकर जमीनी हकीकत के मुताबिक निस्तारण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के टीमों को भेजा। एसडीएम सदर द्वारा भेजी गयी टीमों द्वारा 06 मामलों का निस्तारण मौके पर जाकर किया गया, इस प्रकार तहसील दिवस के दिन राबर्ट्सगंज तहसील प्रशाषन ने 12 मामले निस्तारित किये ।