मामूली विवाद में कानपुर में पत्रकार पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला

कानपुर में मामूली विवाद में एक पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया है। क़ानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए कुछ दबंगों ने पत्रकार पर चाकू से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया।घायल पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है। कानपुर के रेजेन्सी हॉस्पिटल कानपुर में पत्रकार का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पत्रकार अभिषेक सिंह कानपुर के कुन्दौली गांव का रहने वाला है। वर्तमान समय में वह आईबीसी 24 चैनल में छत्तीसगढ़ के रायपुर में कार्यरत है।

परिजनों ने बताया कि दो दिनों पहले किसी बात को लेकर पास के रहने वाले युवकों से अभिषेक का मामूली विवाद हो गया था। तब दबंग युवकों ने घर में घुसकर अभिषेक के साथ मारपीट भी की थी। इसके बाद जब देर रात अभिषेक अपने खेत से घर के लिए वापस आ रहा था तभी दबंगों ने सुनसान रास्ता देख कर अभिषेक के ऊपर चाकू से प्रहार करना शुरू कर दिया। पीड़ित की आवाज सुनकर खेत से लौट रहे अभिषेक के परिजनों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी हथियार लहराते हुए मौके से भागने में सफल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]