एक सप्ताह मनाया गया मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह

जनपद में एक सप्ताह 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग ने मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया गया इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मानसिक रोगों के प्रति जागरूक किया गया ताकि लोग मानसिक रोग विशेषज्ञों से सलाह लेकर स्वास्थ्य लाभ उठा सकें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसपी सिंह ने बताया कि 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2019 तक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान मनाया गया ।इस दौरान राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक रोग के प्रति लोगों को सचेत करते हुए उन्हें इसके प्रति जागरूक करने हेतु शिविर रैली एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से मानसिक रोग के बारे में जानकारी व उसके बचाव के तरीके बताए गए जिससे मनुष्य मानसिक तनाव से मुक्त रहें। उन्होंने बताया कि रावर्टसगज नगर स्थित आदर्श शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित 82 छात्र-छात्राओं को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए जानकारी प्रदान की गई इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित शिविर में उपस्थित समस्त स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा,को मानसिक रोगों के प्रति आगाह करते हुए उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया ताकि अनिद्रा तनाव व अवसाद समेत अन्य मानसिक बीमारियों से उन्हें निजात मिले। रॉबर्ट्सगंज नगर के वार्ड नंबर 22 अढतिया मोहाल में भी कैंप लगाया गया जिसमें उपस्थित 200 से अधिक महिला पुरुष व बच्चों को बढ़ती मानसिक बीमारी के लक्षण एवं उसके रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक आज के इस आधुनिक जीवन शैली के साथ-साथ लोगों के जीवन में तनाव बढ़ता जा रहा है और जिंदगी में सबसे बड़ी समस्या मानसिक तनाव की है और यह मनुष्य के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है ।ऐसे में इसके प्रति लोगों को जागरूक किया गया ताकि वह मानसिक रूप से स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि जागरूकता के चलते मानसिक बीमारी पर नियंत्रण लाया जा सकता है और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से संजीदा है।