120 बोरी सरकारी गेहूँ बरामद

सोनभद्र. जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के न्यू कॉलोनी इलाके में एक घर से 120 बोरी भारतीय खाद्य रसद विभाग का गेहूं बरामद हुआ है दरअसल अपर जिलाधिकारी को फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि कालाबाजारी करने के लिए सरकारी गेहूं एकत्रित किया गया है इस पर अपर जिलाधिकारी के आदेश पर खाद्य विपणन अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी ने छापा मारा तो घर के भीतर से सरकारी राशन बरामद हुआ.
सरकारी खाद्य पदार्थ गेहूं की कालाबाजारी कि सूचना जनपद के अपर जिलाधिकारी को मिली थी वही सूचना मिलने के बाद तत्काल जिला आपूर्ति अधिकारी और जिला खाद्य विपणन अधिकारी के नेतृत्व में दर्जनों अधिकारी मौके पर पहुंचे और रविंद्र नाथ पांडे कि घर से 120 बोरी गेहूं बरामद किए वही बताया जा रहा है कि इनकी पुत्र जिगना गांव के कोटेदार हैं.
खाद रसद विभाग लिखी गेहूं की बोरी बरामद होने पर जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ राकेश तिवारी का कहना है कि न्यू कॉलोनी कि एक व्यक्ति के घर से 120 बोरी गेहूं की बरामदगी हुई है यह सूचना अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मिली थी वहीं गेहूं को कब्जे में लेकर इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं जांच आने के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी