जिला अस्पताल में पांच सौ से अधिक मरीजों का हुआ निशुल्क सीटी स्कैन


सोनभद्र. देश के 115 अति पिछड़े जनपद मे शामिल सोनभद्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढी रावर्टसंगज में लगभग डेढ़ महीने पहले सीटी स्कैन की शुरुआत हुई इस दौरान 584 मरीजों की निशुल्क स्कैनिंग की गई.

जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रेम बहादुर गौतम ने बताया कि जनपद के आम जनमानस को बेहतर चिकित्सा व जांच की सुविधा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य महकमा हमेशा प्रयासरत है और जिला अस्पताल में चाहे वह टीबी रोग हो या फिर गुर्दा रोगियों के लिए जाचं की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में 14 अगस्त 2019 से जांच केंद्र की शुरुआत की गई है और सितंबर 2019 तक 584 रोगियों का परीक्षण इस जांच केंद्र में किया गया है।

जिले के सुदूर अंचलों से रोगी आकर जिला अस्पताल में जांच करा रहे हैं और उनका समुचित तरीके से चिकित्सकों द्वारा इलाज भी किया जा रहा है । जांच केंद्र के रेडियोलॉजिस्ट मनोज गुप्ता आशीष कुमार ने बताया कि विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों की जांच की जा रही है ।कहा कि फुल बॉडी स्कैनिंग और पार्ट वाइज स्कैनिंग की जाती है जैसे चाहे आत, चेस्ट ,सोल्डर ,नाक, गला, सिर, आदि की जांच उनके द्वारा किया जा रहा है ।और सिर्फ 4 घंटे में ही उन्हें रिपोर्ट भी उपलब्ध करा दी जा रही है जिससे रोगी अपना इलाज करा सके। रेडियोलॉजिस्ट ने बताया कि सीटी स्कैन जांच केंद्र जिला अस्पताल में स्थापित हो जाने से लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। रोगी महंगे दामों पर बाहर जाकर प्राइवेट में जांच कराते थे और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब उनको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है जिला अस्पताल में आकर मरीज अपना निशुल्क जांच करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]