महात्मा गाँधी के 150 जयंती पर DM ने किया श्रमदान
सोनभद्र. स्वच्छ भारत मिशन का घटक ‘‘स्वच्छता ही सेवा ‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत 02 अक्टूबर, 2019 राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी की जयन्ती के 150वीं वर्षगाॅठ के अवसर पर राबर्ट्सगंज के पूरे शहर को स्वच्छ एवं प्रतिबन्धित पाॅलिथीन मुक्त करने के महाभियान की अगुवाई जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने किया।

जिलाधिकारी पाॅलिथीन मुक्त शहर बनाने के लिए बढ़ौली चौक पर मौजूद जन समूह को स्वच्छता की शपथ दिलायी और स्वयं इसके पाॅलिथीन को इकट्ठा किया। जिससे प्रेरित होकर मौजूद सभी लोगों ने सफाई अभियान में सहयोग किया।
जिलाधिकारी श्री राजलिंगम ने राबर्ट्सगंज शहर को पाॅलिथीन मुक्त करने के शपथ के उपरान्त नागरिकों का आह्वान किया कि वे व्यक्तिगत सफाई के साथ ही सामुदायिक सफाई पर भी ध्यान दें। बढ़ौली चौक से फ्लाईओवर के नीचे सफाई करते हुए धर्मशाला तक सफाई करके श्रमदान किया। जिलाधिकारी ने बताया कि शहर को पाॅलिथीन मुक्त बनाने के लिए राबर्ट्सगंज के सभी वार्डाें में दस-दस वालेण्टियर और सुपर वाइजरी के लिए जिम्मेदारों की तैनाती की जाएगी। सफाई के महाश्रमदान कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज श्री बीरेन्द्र कुमार जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, डीपीआरओ श्री आर के भारती, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, तहसीलदार सदर विकास पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी, लायंस क्लब के पदाधिकारीगण, नगर पालिका राबर्ट्सगंज के सभी सदस्यगण,व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण,स्कूली बच्चें, नगर के सम्मानित नागरिकों नके श्रमदान करके नगर को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त करने के लिए कार्य किया। इस श्रमदान महाभियान में सौ किलो ग्राम से अधिक प्रतिबन्धित पालिथीन/ कचरा इकठ्ठा किया गया।